Notifications
Clear all
Mar 20, 2023 6:04 pm
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने अपना वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर दिया है. वैसे तो इस सर्विस को फिलहाल अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे दूसरे रीजन में इंट्रोड्यूस करेगी. इसके तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज Monthly सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा. Meta की वेरिफिकेशन सर्विस के लिए यूजर्स को बतौर प्रूफ सरकारी ID और 11.99 डॉलर (लगभग 990 रुपये) हर महीने खर्च करने होंगे. ये कीमत वेब वर्जन के लिए है. वहीं Apple iOS सिस्टम या एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए यूजर्स को 14.99 (लगभग 1,240 रुपये) खर्च करने होंगे.
क्या ब्लू टिक वाले अकाउंट और प्रोफाइल की वेल्यू अन्य पेज या प्रोफाइल की अपेक्षा अधिक होती है?
2 Replies
Mar 20, 2023 6:29 pm
बिलकुल होती है लेकिन ख़रीद कर ब्लू टिक लेना और कामकर ब्लू टिक लेना मैं बहुत अंतर होता है।
Mar 20, 2023 6:39 pm
जी बिलुल ब्लू टिक वाले अकाउंट लोगों पर जायद प्रभाव डालते है ओर अगर बात की जाए खरीद कर ब्लू टिक लेना तो मेरा मानना है की जिसने मेहनत करके ब्लू टिक प्रपात किया है उसकी मेहनत तो बिल्कुल बेकार हो जायगी ।