क्या आप जानते हैं कि खजूर खाकर ही क्यों रोज़ा खोला जाता है....
आइये जानते है इसके पीछे की क्या वजह है…माहे रमज़ान में रोज़ा और नमाज़ के साथ खजूर का भी ज़बरदस्त कनेक्शन है. माना जाता है कि इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब अपना रोज़ा खजूर खाकर ही खोला करते थे. ये उनका सबसे पसंदीदा फल था. खजूर के बारे में पैगंबर मोहम्मद ने कहा है कि आप में से जो लोग रोज़ा रखते हैं वो अपना रोज़ा खजूर से ही खोलें. अगर खजूर ना हो तो पानी से भी खोल सकते हैं.