गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर यानी (AC) की ज़रूरत पड़ने लगती है AC चलाने में सबसे ज़्यादा कोई चीज़ खलती है तो वो है बिजली का बिल. ऐसे में सोलर AC कमाल का आइडिया है.सोलर AC को आप तीन तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं इसे आप सोलर पावर, सोलर बैटरी बैंक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से भी चला सकते हैं. इस तरह के AC की कितनी कीमत होती है और कितने Successful रहते है.